ई- पेपर ऐप में फ्री शहर चुनें साइन इन

फोटो गैलरी

Hindi News गैजेट्सRealme के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन को बड़े डिस्काउंट पर खरीदने का मौका, 12 बजे है सेल

Realme के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन को बड़े डिस्काउंट पर खरीदने का मौका, 12 बजे है सेल

रियलमी ने इसी महीने अपने एक दमदार स्मार्टफोन Realme Narzo 60x 5G को लॉन्च किया है। यह फोन कल यानी 19 सितंबर को भारत में सेल किया जायेगा। इसे अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों जगह से खरीद सकते हैं।

Himani Guptaलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 19 Sep 2023 01:04 AM
ऐप पर पढ़ें

Realme Narzo 60x 5g Sale: रियलमी ने इसी महीने अपने एक दमदार स्मार्टफोन Realme Narzo 60x 5G को लॉन्च किया है। यह फोन कल यानी 19 सितंबर को भारत में दूसरी बार सेल किया जायेगा।
फोन की बिक्री दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है। फोन को बिक्री के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जा रहा है। इसे पहले फोन को 12 सितंबर को पहली बार सेल किया गया था। अगर आप उस समय सेल का फायदा नहीं उठा पाएं हैं तो ये आपके लिए दूसरा मौका है। खास बात यह है कि कंपनी ने फोन को अब तक के सबसे कम दाम के 5G स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया है। फोन तगड़ी बैटरी और 12GB रैम से लैस है। आइए जानते हैं कि पहली सेल में आप Narzo 60x 5G को कितने सस्ते में खरीद सकते हैं। 

 

Realme Narzo 60x कीमत और सेल ऑफर्स 
Narzo 60x के 4 जीबी रैम की कीमत 12,999 रुपये और 6 जीबी रैम वाले मॉडल की कीमत 14,499 रुपये कीमत तय की गई गया है। पहली सेल में फोन पर 1,000 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक दी जा रहा है। जिससे फोन की कीमत सीधे तौर 1000 रुपये कम हो जाएगी। इसके साथ ही Narzo 60x की सेल के दौरान आपको बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स भी देखने को मिल जाएंगे। फोन को दो कलर ऑप्शन ग्रीन और ब्लैक में उपलब्ध कराया गया है। 

 

लूट लीजिए: Amazon पर 47,000 रुपए से ज्यादा सस्ता मिल रहा Samsung का धाकड़ 5G फोन

 

 

Realme Narzo 60x के स्पेसिफिकेशन्स
रियमी नॉर्जो 60x 5G स्मार्टफोन में एक 6.72 इंच फुलएचडी प्लस आईपीसी डिस्प्ले दी गई है। फोन में MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा Mali G57 MC2 जीपीयू सपोर्ट दिया गया है। फोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में आता है। फोन 6GB वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आता है।

फोन में एक 50MP प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन के फ्रंट में 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट दिया गया है।

zz link: zz